बप्पा की आज आतिशबाजी के साथ होगी महाआरती, लगेगा छप्पन भोग


फैंसी ड्रेस और डांस स्पर्धा में बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
उज्जैन। ब्रह्माण्ड अधिनायक राजाधिराज बाबा महाकाल की नगरी व श्रीकृष्ण-सुदामा की विद्या स्थली अवंतिका नगरी में मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप द्वारा हर्षोल्लास से दस दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अतंर्गत प्रतिदिन विभिन्न् सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में गुस्र्वार को बप्पा को छप्पन भोग लगा आतिशबाजी के साथ महाआरती की जाएगी। 
मीडिया प्रभारी मनोज भटनागर ने बताया कि मालीपुरा लक्कड़गंज स्थित मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप द्वारा गणेशोत्सव के अंतर्गत विभिन्न् आयोजन किए जा रहे है। यहां 8 व 9 सितंबर को डांस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी बच्चों को पुरस्कृत देकर सम्मानित भी किया। इसके अलावा यहां 10 को भजन संख्या और 11 सितंबर को सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। 12 सितंबर को बप्पा को छप्पन भोग लगा आतिशबाजी के साथ महाआरती की जाएगी। 13 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा और 14 सितंबर को दोपहर में गणेश विसर्जन किए जाएंगे। यहां कम्युनिटी हाल में गुफा के अंदर विभिन्न् झांकियां भ्ाी सजाई गई है। जिसमें यहां बांकेबिहारी और खाटू श्यामजी के दरबार सजा हुआ और यहां खरगोश, मछली, हिरण, बदख आदि स्वछंद विचरण कर रहे है।