नई दिल्ली। देश के पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में कुछ दिनों पहले चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को निसर्ग नाम के एक और चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है, जो ३ जून को महाराष्ट्र और गुजरात से टकरा सकता है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 3 जून को निसर्ग चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट को पार करने की संभावना है। आईएमडी ने ट्वीट कर कहा है कि दक्षिण पूर्वी और आसपास के पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में निसर्ग चक्रवाती तूफान के पूर्वी मध्य और आसपास के दक्षिण पूर्वी अरब सागर के ऊपर दबाव के रूप में मजबूत होने की संभावना है। इसके उत्तर की तरफ आगे बढ़ने और तीन जून तक उत्तरी महाराष्ट्र तथा गुजरात तटों के पास पहुंचने की काफी संभावना है।
मौसम विभाग ने चक्रवात निसर्ग के चलते मछुआरों को ऐतिहातन समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो मछुआरे अभी अरब सागर में गए हैं, वे तुरंत वापस तटों पर लौटें। इस चक्रवाती तूफान की लाइव ट्रैकिंग संभव है और आईएमडी वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। आईएमडी की वेबसाइट पर लॉग इन करके किसी भी चक्रवात के वर्तमान स्थान को ट्रैक और मैप करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।
'निसर्ग' से हो सकती है महाराष्ट्र और गुजरात में परेशानी