कमलनाथ सरकार ने मानी श्रमजीवी पत्रकार संघ की मांग, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की दरें पिछले वर्ष की तरह ही रहेंगी


भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की माँग पर पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में इस वर्ष बीमा कंपनी द्वारा बढ़ायी गयी प्रीमियम राशि का भुगतान शासन द्वारा करने का निर्णय लिया है। बीमा कंपनी द्वारा इस वर्ष प्रीमियम में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।
पत्रकारों को अब पिछले वर्ष के प्रीमियम चार्ट के अनुसार ही अपनी उम्र के स्लैब में निर्धारित प्रीमियम राशि ही बीमा कंपनी के खाते में नेफ्ट करनी होगी। अपने हिस्से के साथ ही पत्रकारों के हिस्से की बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि भी शासन द्वारा वहन की जायेगी। जिन पत्रकारों ने बढ़ी हुई प्रीमियम राशि के आधार पर यूनाईटेड इंडिया इश्योरेन्स कंपनी के खाते में पैसा जमा कर दिया है, उनकी नयी निर्धारित प्रीमियम काटकर शेष राशि बीमा कंपनी द्वारा उनके बैंक खाते में जमा करवा दी जायेगी। 
गौरतलब है कि गत 14 सितम्बर को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा से मुलाक़ात कर एक सूत्री ज्ञापन सौंपा था और उनसे मांग की थी कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा की राशि पिछले वर्षानुसार ही ली जाए।  मंत्री पीसी शर्मा ने संघ की मांग को उचित मानते हुए अधिकारीयों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 
कमलनाथ सरकार के इस फैसले का मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने स्वागत किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने  पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है।