उज्जैन। मंदसौर में आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा में उज्जैन के उत्कर्ष भागवत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मंदसौर स्पर्धा जीतने के बाद अब उत्कर्ष म.प्र. चैस चैंपियनशिप-२०१९ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंदसौर में उत्कर्ष ने ५ में से ४.५ अंक प्राप्त किए थे। आगामी १० से १४ अक्टूबर को दतिया में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उत्कर्ष भागवत का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन