उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और संस्थानों में संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2019 तक की गई है।
विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त होने की दशा में ऑनलाइन सेल द्वारा 3 सितम्बर से लिंक पुनः खोली गई है। आवेदक 12 सितम्बर 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। तत्पश्चात प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2019 रहेगी।