अभा प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिलाध्यक्ष, महासचिव, युवा अध्यक्ष नियुक्त


उज्जैन। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ राष्ट्रीय महासचिव के आतिथ्य में इंदौर में एक दिवसीय सभा संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल रेडवाल की सहमति से उज्जैन जिला अध्यक्ष का दायित्व गुलाब प्रजापत एवं महासचिव प्रकाश प्रजापत मंछामन एवं युवा अध्यक्ष कमल नंदवाना को बनाया गया।
सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छगनलाल चक्रवाती व राष्ट्रीय सचिव कैलाश बोबरिया, पूर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष अशोक प्रजापत, रमेश मुन्नालाल, कैलाश, राधाकिशन, अशोक उदयवाल वरिष्ठों की सहमति से समाज में एक हर्ष की लहर दौड़ गई और साथ ही समाज को प्रगतिशील व विकसित बनाने का कार्यभार सौंपा गया। इसके अतिरिक्त राजूबाबा, दीपक प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, दुलीचंद कवि, दिनेश प्रजापत, पारस बिलोटिया, गोलू भदेरा आदि ने हर्ष व्यक्त किया व नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।