उज्जैन। आयुर्वेद शिक्षक संघ उज्जैन इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश जोशी के नेतृत्व में वेतन विसंगति संबंधित आयुष चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ को ज्ञापन दिया। डॉ. जोशी ने बताया कि एलोपैथी से आधा वेतन आयुष चिकित्सा शिक्षकों को दिया जा रहा है जो कि आयुष शिक्षकों के साथ अन्याय है। अत्यधिक प्राचीन चिकित्सा पद्धति जो कि घर-घर में बसी हुई है, उसकी घोर उपेक्षा की जा रही है। अत: उक्त वेतन विसंगति को दूर करने की माँग मंत्री से की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. व्यास, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. निरंजन सराफ, जितेंद्र जैन, दीक्षित उपस्थित थे।
चिकित्सा शिक्षा कैबिनेट मंत्री को वेतन विसंगति को लेकर दिया ज्ञापन