उज्जैन। आयुर्वेद के मूर्धन्य विद्वान, शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय उज्जैन के संस्थापक प्रथम प्राचार्य स्व. प्रोफेसर डॉ. कृष्णचंद्र पिण्डावाला के सुपुत्र डॉ. मुकुल पिण्डावाला का राज्य स्तरीय धन्वन्तरि जयंती समारोह में पं. उद्धवदास मेहता चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुदेश शांडिल्य महाराज पीठाधीश्वर करुणाधाम आश्रम भोपाल थे। अध्यक्षता पी.सी. शर्मा मंत्री विधि एवं विधायी कार्य विभाग, जनसंपर्क एवं धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल ने की। विशेष अतिथि उमाशंकर गुप्ता पूर्व मंत्री म.प्र. शासन थे। इस अवसर पर वैद्य गोपाल दास मेहता, समिति अध्यक्ष कैलाश पन्त, डॉ. दीपक मेहता, डॉ. सौरभ मेहता उपस्थित थे। संस्था द्वारा प्रदेशभर से कुल 18 चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इस सम्मान से महाविद्यालय के प्रोफेसर्स, स्टूडेंट्स, स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन की प्रांतीय शाखा म. प्र. आयुर्वेद सम्मेलन, जिला शाखा श्री अवंतिका देशी चिकित्सक मंडल तथा राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा भी हर्ष व्यक्त किया गया।
डॉ. मुकुल पिण्डावाला का सम्मान