द्रव्यगुण विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण हिमाचल एवं पंजाब प्रदेश की यात्रा कर लौटा

उज्जैन। शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि औषधियों के ज्ञानवर्धन हेतु एवं विभिन्न महाविद्यालयों के शैक्षणिक भ्रमण हेतु द्वितीय वर्ष के छात्रों का एक दल डॉ. रवीन्द्र शर्मा एवं डॉ. रीता मालवीय के निर्देशन में द्रव्यों के परिचय एवं ज्ञानार्जन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों में जाकर अध्ययन दल ने भ्रमण किया। उनके द्वारा पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के कई महाविद्यालयों जिनमें प्रमुखता से धन्वन्तरि आयर्वेद महाविद्यालय चंडीगढ़, शिवा आयुर्वेद कॉलेज बिलासपुर के औषधीय उद्यान का भ्रमण कर लगभग ६२ औषधियों को लाया गया, जिसमें मुख्यत: दारूहरिद्रा, मंजिण्ठा, कम्पिल्लक, रुद्राक्ष, कर्पूर, सुपारी, पिप्पली. मूसली आदि औषधियां जो हमारे उद्यान में लगाए जाएंगे।

दल के उज्जैन वापसी पर एक धन्यवाद कार्यक्रम महाविद्यालय के न्यू कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें मंचासीन प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. वी.पी. व्यास, डॉ. अजयकीर्ति जैन, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. हर्ष पस्तौर, डॉ. राजेश उईके उपस्थित थे। संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. शिरोमणि मिश्रा ने किया। शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं सभी उपस्थित रहे। भ्रमण की सम्पूर्ण जानकारी संस्मरण छात्र शुभम रिपाठी, दीपा राजपूत व समीक्षा राठौर ने सुनाए। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।