नवरंग के मंच पर गरबों के साथ अनूठे सवाल जवाब का दौर-फ्री स्टाईल में युवाओं का जोर
उज्जैन। कालिदास अकादमी में नवरंग डांडिया के मंच पर मंगलवार रात गरबों के बीच हैरत अंगेज कलाओं की प्रस्तुति भी मंच पर हुई। वहीं फ्री स्टाईल में युवाओं ने जमकर गरबा किया।
अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार हजारों लोगों से घिरे नवरंग डांडिया के मंच पर रात 9 से गरबों की प्रस्तुतियां प्रारंभ हुई। हजारों लोग गरबा शुरू होने से पहले ही कालिदास अकादेमी परिसर में पहुंचे। अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि भदौरिया, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अमय आप्टे, अमय शर्मा, योगेश सांगते, लखन जाटव, लोकेश सिसौदिया मौजूद रहे। स्वामी मुस्कुराके ने चुटीले अंदाज में मंच संचालन कर अनूठे और हास्यास्पद सवाल किये जिनका जवाब भी उतना ही अनूठा था। संस्था के संस्थापक संरक्षक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, संस्था के सचिव लाला जागीरदार, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उपाध्यक्ष राजेश जारवाल, मुकेश यादव, गोविंद सोलंकी, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, कुलदीप गेहलोत, वीरेन्द्र जाट, कन्हैयालाल वर्मा, महेन्द्र सोलंकी, प्रतीक पंकज भारती, संजय दिवटे संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित नवरंग डांडिया में शामिल होकर धर्मलाभ लें और गरबों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखें।
गरबों संग पूछे अनूठे सवाल, दिया हास्यास्पद जवाब