गौ माता के लिए आयोजित किया भंडारा

भंडारे में गायों को गुड़ और चने की दाल का लगाया भोग



उज्जैन। दुर्गा अष्टमी पर जहाँ शहरभर में कन्या भोज के आयोजन किए गए, वहीं नगर में गौपुत्र सेना उज्जैन के सदस्यों ने गायों के लिए भंडारे का आयोजन किया। सदस्यों को शहरभर में जहाँ भी गाय नजर आई, वहाँ गुड़ और चने की दाल खिलाई व बीमार गायों का उपचार भी किया।
दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर गौपुत्र सेना उज्जैन के सदस्यों ने गौमाता को गुड़ और चने की दाल खिलाकर भंडारे का आयोजन किया। गौमाता को 150 किलो गुड़ और 51 किलो चने की दाल खिलाकर भंडारा किया। शहर में गौ रक्षकों द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई। साथ ही जहाँ बीमार गाय नजर आईं, वहाँ गायों का इलाज भी किया गया। इस अवसर पर गौ रक्षक भरत बाबा (गोपाल बैरागी), अभिषेक बैरागी, कपिल खत्री, अभिषेक बाबा, गोवर्धन बाबा कमल भाई, देवेंद्र भाई ओम भैय्या, गोपाल भाई, राहुल भाई, अशोक भाई, मुकेश भाई, विश्वास दुबे, वी. केयर एनजीओ व उज्जैन वाले ग्रुप, अन्य गौभक्त, गौपुत्र सेना का विशेष सहयोग रहा।