कलेक्टर-एसपी ने रातभर संभाली टेकरी पर व्यवस्थाएँ


देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर  सोलंकी सप्तमी-अष्टमी की रात्रि को माता टेकरी पहुंचे यहां उन्होंने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की वजह से स्वयं भी  व्यवस्थाएं संभाली तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश देते रहे। सप्तमी- अष्टमी की रात्रि में माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और रात्रि भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं को आसानी से माताजी के दर्शन हो सके इस हेतु व्यवस्थाओं को संभालने में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए तथा व्यवस्थाएं भी चौकस रही। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में भी रात्रि भर अधिकारी लगे रहे।