उज्जैन। ६४वीं शालेय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता जबलपुर में होने वाली स्पर्धा के लिए उज्जैन संभाग की टीम रवाना हुई, जिसमें खेल कराते एसो. सचिव मंगलेश जायसवाल ने खिलाड़ियों व कोच को सम्मानित किया व उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित उज्जैन जिला के खिलाड़ी विशाखा, नवरंग मनीसिंह, पूजाराज गोवामी, प्रांजल कुशवाह, किशन पाटीदार, हर्ष मरमट, मैनेजर बी.एल. गोयल, कोच नेहा राठौर व वरिष्ठ कोच सुधीर व्यास व दिलीप पटवा मौजूद थे। इस मौके पर संतोष पालीवाल, विशालसिंह सोलंकी, मनीष गोस्वामी, जय किशन सोनी, ज्योति बैरागी, कंचन कुशवाह, कीर्ति खत्री, नमन तिवारी, अतुल पाण्डेय व संभागीय खेल अधिकारी पालीवाल व विजय बाली उपस्थित थे।
कराते की टीम जबलपुर के लिए रवाना