माताजी का पूजन-अर्चन कर मदिरापान कराया


उज्जैन। नवरात्रि पर्व के दौरान महाअष्टमी रविवार 6 अक्टूबर को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने उज्जैन शहर की चौबीस खंबा माता मन्दिर में माताजी का पूजन-अर्चन कर मदिरापान कराया। परम्परा अनुसार शहर के प्राचीन देवियों को मदिरा का भोग लगाने के साथ-साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अनोखी पारम्परिक पूजा की शुरूआत रविवार 6 अक्टूबर को प्रात: चौबीस खंबा स्थित महामाया और महालया माता के नगर पूजन के साथ किया। शहर के विभिन्न मन्दिरों में नगर पूजा की गई।