महाकाल मंदिर में मनाया जाएगा दीपावली उत्सव


उज्जैन। 26 अक्‍टूबर से 28 अक्‍टूबर त‍क दीपावली उत्‍सव मनाया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धनत्रयोदशी (धनतेरस) के पावन पर्व पर सबके कल्याण और उनकी सुख समृद्धि की कामना के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना हेतु अक्‍टूबर को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पुरोहित समिति के तत्‍वावधान में प्रात: 9:30 बजे धन त्रयोदशी (धनतेरस) की महापूजा श्री महा‍कालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री शशांक मिश्र, प्रशासक श्री सुजान सिंह रावत, समिति सदस्‍य श्री आशीष पुजारी, श्री दीपक मित्‍तल आदि द्वारा की गयी। महापूजा में भगवान श्री महाकालेश्‍वर का पंचामृत अभिषेक-पूजन किया गया, तत्‍पश्‍चात नंदीहॉल में रूद्राभिषेक किया गया। पूजन पश्‍चात श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पुरोहित समिति की ओर से पुरोहित समि‍ति के अध्‍यक्ष पं.श्री अशो‍क शर्मा ने सभी को आशीर्वाद स्‍वरूप चॉदी का सिक्‍का भेट किया। पूजन -अर्चन श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष पं. अशोक शर्मा सहित पुरोहितों में सर्वश्री लोकेन्‍द्र व्यास, राधेश्‍याम शास्त्री, संदीप शर्मा, विश्‍वास करहाडकर, श्री मंगलेश शर्मा, श्री तिलक व्‍यास, श्री यज्ञेश चतुर्वेदी आदि द्वारा कराया गया।


दीपावली के पहले धनतेरस के दिन महाकाल मंदिर में सबके कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए पुरोहित समिति के माध्‍यम से विधिवत पूजन-अर्चन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। पूजन-अर्चन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल होते है। कलेक्टर आदि अधिकारियों ने विधिवत भगवान महाकाल को दूध, जल, विल्वपत्र, चंदन आदि अर्पित कर पूजन  किया। पूजा-अर्चना के पश्चात श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्‍ध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सभी को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाऍ दी। इस अवसर पर श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्‍वामी, सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी, श्री मूलचंद जूनवाल, सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी आदि उपस्थित थे।