मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं होगी कोई वसूली


उज्जैन। दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं और उनके द्वारा मिट्टी के दीयों को बाजारों में दीपावली पर्व के दौरान विक्रय के लिये लाया जाता है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आदेश जारी कर उज्जैन नगर पालिक निगम के आयुक्त, समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, ग्रामीण क्षेत्रों के जनपद पंचायत सीईओ, समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों आदि को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकायों में दीये बेचने वालों से किसी भी प्रकार की वसूली न की जाये और साथ ही मिट्टी के दीये के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाये। कलेक्टर ने कहा है कि दीये बेचने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाये।