उज्जैन। उमिया गरबा मंडल एवं पाटीदार समाज उज्जैन द्वारा चिंतामन रोड स्थित श्रीराम मंदिर वाटिका में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पाटीदार समाज के मुख्य अतिथि एवं पूरा पाटीदार समाज द्वारा माता जी की 501 दीप द्वारा महाआरती की गई। समाज के विशेष अतिथि द्वारा कन्या पूजन किया गया। तत्पश्चात पूरे समाज द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। यह जानकारी मां उमिया गरबा मण्डल द्वारा दी गई।
पाटीदार समाज द्वारा 501 दीप द्वारा महाआरती की गई