उज्जैन। यदि राठौर समाज की तरह प्रत्येक समाज भी सामाजिक स्तर पर इस प्रकार के वातावरण बनाए तो शासन की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा युवा लाभान्वित होकर स्वरोजगार स्थापित करेंगे और शासन की योजनाएं शीघ्र सफल होंगी। यह विचार जिला उद्योग प्रबंधक श्री दिनेश ठाकुर ने राठौर समाज द्वारा आओ, बेहतर व्यापार व उद्योग से श्रेष्ठ राठौर समाज का निर्माण करें विषय पर खाक चौक में आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए।
स्व सहायता समूह के अध्यक्ष अशोक राठौर (जावरा वाले) ने बताया कि राठौर समाज की उन्नति व स्वरोजगार के लिए विगत पांच वर्षों से उभरता राठौर समाज मिशन के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सहयोग सामाजिक स्व सहायता समूह की वार्षिक बैठक को कार्यशाला के रूप में गोविन्दम रेस्टोरेंट खाकचौक उज्जैन पर रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनेश ठाकुर प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग उज्जैन, श्री हेमंत भोपाळे पत्रकार, श्री मदनलाल राठौर (सबुखेड़ी वाले), श्री सत्यनारायण राठौर पूर्व प्रबंधक उज्जैन राठौर समाज थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा हनुमान को माल्यार्पण कर किया गया। सबसे पहले विशाल देवड़ा द्वारा आय व्यय पत्रक का वाचन किया गया, जिसमें बताया कि पूर्व वर्ष की बचत पर दस प्रतिशत व चालू वर्ष की बचत पर चार प्रतिशत डिविडेंट के रूप में एक सदस्य को 2640 का मिले। समूह के सभी सदस्यों की पांच वर्षों में कुल जमा बचत राशि ग्यारह लाख से अधिक हो गई है। इस अवसर पर समूह के सदस्यों के परफार्मेंस के आधार पर श्री आर.एन.राठौर, श्री महेश राठौर, श्री शिवनारायण राठौर को सर्वश्रेष्ठ सदस्य 2019 के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही उज्जैन राठौर समाज की 20 वर्षों तक सेवा कर सेवानिवृत्त होने वाले श्री सत्यनारायण राठौर पूर्व प्रबंधक राठौर समाज को सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने भाषण में श्री ठाकुर जी ने कहा कि राठौर समाज जिस प्रकार व्यापर व उद्योग के सृजन के लिए कार्य कर रही है वह अनुकरणीय है। यदि सभी समाज इस प्रकार वातावरण बनाये तो देश तेजी से उन्नति करेगा व शासन की योजनाएं ज्यादा कारगर साबित होगी। पत्रकार भोपाळे ने कहा कि आर्थिक उन्नति से समाज की उन्नति सम्भव है। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन. राठौर ने कहा कि मुझे बेहतर करना है यह संकल्प लेकर प्रत्येक कार्य करें और चंद दिनों में ही आप खुद चमत्कार महसूस करेंगे कि जीवन में अच्छे बदलाव होने लगे हैं। विभाग की योजनाओं के साथ व्यापार को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई। सभी ने अपने कार्य को बेहतर करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से उमेश राठौर सचिव, शिवनारायण राठौर दानीगेट, श्रीमती सुशीला राठौर, योगेश राठौर, सत्यनारायण राठौर (शिप्रा ट्रेडर्स), गोपाल सोलंकी, जितेंद्र राठौर, धर्मेन्द्र राठौर पत्रकार, जितेंद्र राठौर राठौर प्रयास, शंकरलाल राठौर, विनयसिंह देवड़ा वरिष्ठ पत्रकार, मनोज सोलंकी, राजू राठौर, राजेन्द्र राठौड़, जगदीश राठौर कारपेंटर, संजय राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.एन. राठौर ने किया। आभार अशोक राठौर ने माना।