सफाईकर्मियों का साई समिति ने किया सम्मान


उज्जैन। श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा 2 से 20 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता से दिव्यता की ओर अभियान के समापन पर वार्ड २३ के ७ सफाई कर्मचारियों को वस्त्र व माला भेंट कर सम्मान किया गया। पॉलीथिन का उपयोग न करने की सलाह दी व कपड़े की थैलियाँ भेंट की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद नारायण बाथवी तथा समिति के संयोजक जितेन्द्र ठाकुर, उमाशंकर भट्ट, शरदसिंह चौहान, श्रीजी कुमार, श्रीमती झालानी, श्रीमती पण्ड्या आदि उपस्थित थे। यह जानकारी शरदसिंह चौहान ने दी।