उज्जैन। वार्ड नं. 28 के क्षेत्र दूध तलाई (इतवारिया हाट बाजर) में 8 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक व वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा बेन गेहलोत ने किया। इस अवसर पर श्रीमती लीलावती शर्मा, मोतीलाल चौहान, रघुनाथ जाधव, गजा दादा, ओमप्रकाश रामी, शैलेंद्र परमार, लेखराज चंदेरीवाल, दिनेश जैन हाईकमान, ब्लॉक अध्यक्ष काजी मुजीब सुपारी, रमेश बारोड़, मुकेश बारोड़, राजेन्द्र चौहान, दिनेश बारोड़, वाहिद भाई, इकबाल भाई, अभिषेक सोलंकी, रवि भैया, मांगीलाल दऊदीया, हाजी इकबाल भाई, सूर्या माली, मुबरिक भाई, मोनू सोनगरा, चिरायु गेहलोत, दारा खान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी वार्ड अध्यक्ष निकेश परमार ने दी।
सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन