उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन रचना शारीर विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. प्रकाश जोशी के नेतृत्व में वृद्ध दिवस एवं गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोरोगी, नेत्ररोगी, दौर्बल्यता एवं त्वकविकार के रोगियों को महाविद्यालयीन चिकित्सालय में उपलब्ध औषधियों, रोगियों का परीक्षण कर प्रदाय की गई। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश जोशी के नेतृत्व में पी.जी. छात्र डॉ. विकास शर्मा, डॉ. कीर्ति बाला तावड़े, डॉ. प्रीति मांझी एवं बीएएमएस छात्र डॉ. यश वर्धन गौड़, डॉ. विकल्प खरे साथ ही सेवाधाम आश्रम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेन्द्र सोनी, कम्पाउण्डर सुभाष प्रधान व मालती देवी का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने दी।
वृद्ध दिवस एवं गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर चिकित्सा शिविर आयोजित