अ.भा. प्रजापति कुंभकार महासंघ की जिलास्तरीय बैठक व दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न


उज्जैन। श्री यादे माता धर्मशाला रामघाट पर ५ नवम्बर को शाम ६ बजे सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम श्री यादे माता की आरती कर बैठक की शुरुआत की। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छगनलाल चक्रवर्ती व राष्ट्रीय सचिव कैलाश बोबरिया, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, रमेश मुन्नालाल, कैलाश प्रजापत, राजूबाबा राधाकिशन, दीपक प्रजापत, जीतमल नगरिया, प्रकाश प्रजापत, दुलीचंद (कवि), गुड्डू भैया बड़नगर थे। बैठक में जिला व युवा बॉडी का गठन हुआ। जिलाध्यक्ष गुलाब प्रजापति, महासचिव प्रकाश प्रजापत, कोषाध्यक्ष गोकुल प्रजापत, युवा अध्यक्ष कमल नंदवाना मनोनीत हुए और आगे कार्यकारिणी की नियुक्ति भी की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया व महासंघ की आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। दीपावली की सभी समाजजनों को बधाई दी गई व हर्षोल्लास के साथ मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।