अयोध्या का निर्णय आने वाला है सभी संयम बनाये रखें : केंद्रीय मार्गदर्शक स्वामी शान्ति स्वरूपानंद गिरिजी


उज्जैन। श्री रामजन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने वाला है। राममंदिर बनें, यह हम सभी की इच्छा है। परन्तु निर्णय कुछ भी आए, हमें निर्णय का सम्मान करना चाहिए, ताकि देश में शांति-सद्भावना बनी रहे। हमारे अनुकूल निर्णय आता है तो अतिउत्साह में ऐसा कोई कदम नहीं उठाना है, जिससे प्रदेश का माहौल खराब न हो, अगर कुछ असामाजिक तत्व नगर में अशांति पैदा करना चाहें तो फिर पुलिस ऐसे तत्वों से निपटेगी, हमें कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेना चाहिए।
मोदीजी देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं, कुछ लोग चाहेंगे कि सरकार बदनाम हो परन्तु हम सब देश कि प्रदेश कि अपने नगर कि शान्ति भंग न होने दें।
हम रामजन्मभूमि के आन्दोलन से जुड़े रहे, केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य के नाते रामभक्तों को अपील करता हूँ कि श्री हनुमान जी की तरह धैर्य और शान्ति से काम लेना है। खुशी मनानी हो तो अपने-अपने क्षेत्र में हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड के आयोजन करें, कोई जुलूस या उत्तेजक नारे न लगाएं।
स्वामी शान्ति स्वरूपानंद जी गिरि
चारधाम मन्दिर उज्जैन
सदस्य केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल
श्री रामजन्मभूमि
मो.न. 9425092108