उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग के तत्वावधान में राजपूत समाज का अन्नकूट तथा दीपावली मिलन समारोह बिजासन माता मंदिर, महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास, चामुंडा माता चौराहा, उज्जैन में 7 नवंबर की शाम 5 बजे राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-हरदयालसिंह ठाकुर, शहर अध्यक्ष-राजेन्द्रसिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष-दुपदसिंह पंवार, युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची एवं युवाविंग के संभागीय अध्यक्ष-राजा ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। जानकारी महिला प्रकोष्ठ की शहर कार्यकारी अध्यक्ष- सुश्री ममता गौड़, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष-श्रीमती सुमन राठौड़, महिला विंग की प्रदेश महामंत्री श्रीमती हेमन्त कुंवर राठौड़, महिला विंग की संभागीय अध्यक्ष-श्रीमती राजकुमारी ठाकुर आदि ने दी है। अन्नकूट में भगवान को नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा तथा दीपावली मिलन समारोह के पूर्व भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
राजपूत समाज का अन्नकूट तथा दीपावली मिलन समारोह 7 को