राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत डिजिटल भुगतान प्रणाली विषय पर सेमिनार
उज्जैन। हेलियॉज महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा डिजिटल भुगतान प्रणाली विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल डॉ. आर.के. सिंह चौहान ने की। उद्बोधन प्राचार्य डॉ.आर.एस .सोनी ने दिया। मुख्य वक्ता प्रो. कपिल तारे ने डिजिटल भुगतान प्रणाली का प्रयोग, उसके लाभ व उससे उपयोग से संबंधित सावधानियों के विषय में विस्तार से बताया एवं यह भी बताया कि डिजिटल बैंङ्क्षकग का उपयोग कर आप किस प्रकार कालेधन को जमा होने से रोक सकते हैं। विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार  किसी मोबाईल ऐप (भीम ऐप, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम) द्वारा रुपए को हम बिना परिश्रम के किसी के भी बैंक खाते में पहुँचा सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षणगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। संचालन प्रो. कमलेश शर्मा ने किया। आभार एनएसएस अधिकारी श्री संजय चतुर्वेदी ने माना।