उज्जैन। मध्यप्रदेश एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आगर मालवा में राज्यस्तरीय वॉलीबाल चयन स्पर्धा सम्पन्न हुई। इसमें मंदसौर, नीमच, उज्जैन, राजगढ़, आगर आदि जिलों के प्रतियोगी सम्मिलित हुए। उज्जैन के लिटिल वॉलीबाल अकादमी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व अकादमी के मयंक विश्वकर्मा और अनुष्का पाटील का चयन किया गया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता १० से १३ नवम्बर तक कालापीपल में आयोजित कराई जाएगी। यह जानकारी अकादमी के कोच प्रलय जोशी ने दी।
उज्जैन के खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन