मेयर ट्रॉफी में बॉडी बिल्डर बिखरेंगे जलवा


अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर देंगे खेल दावत
उज्जैन। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयोजित कार्तिक मेला में मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में संगीत की धुन पर रोचक प्रतियोगिता होगी। भारत की नामचीन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दर्ज मेयर ट्रॉफी में शानदार खेल की दावत होगी। 
स्पर्धा के संरक्षक एमआईसी मेंबर राधेश्याम वर्मा एवं संयोजक संतोष यादव ने बताया कि गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, विदर्भ, मध्यप्रदेश के 250 के लगभग शरीर साधक खेल प्रेमियों में व्यायाम से जुड़ने का संदेश प्रदान करेंगे। 7 दिसम्बर शनिवार को सांय 6 बजे से स्पर्धा का शुभारंभ होगा। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान एवं स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय, उज्जैन के विशेष सहयोग से स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। निगम महापौर मीना विजय जोनवाल द्वारा स्पर्धा की आकर्षक मेयर ट्रॉफी एवं फोल्डर का लोकार्पण किया गया। सहसंयोजक जफर सिद्धीकी, विकास मालवीय, मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि स्पर्धा में 3 लाख 33 हजार के केश प्राइज प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों के आवास तथा भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतिन तिवारी ने खेल जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को चैंपियन ऑफ चैंपियन मेयर ट्रॉफी, 51हजार का केश प्राइज से सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ भारत, देश भक्ति के तराने, नारी सशक्तिकरण की धुन पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करता को प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद नारंग की स्मृति में बेस्ट पोजर के खिताब एवं 21 हजार के केश प्राइज से नवाजा जाएगा। बेस्ट इंप्रूव्ड, बेस्ट मस्कुलर मेन को 11 हजार नगद तथा खिताब से सम्मानित किया जाएगा। ट्रॉफी अनावरण अवसर पर विजय जोनवाल, स्पर्धा सचिव रईस निजामी, जयसिंह यादव, अनिल चावंड उपस्थित थे। अनावरण समारोह का संचालन स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र व्यास ने किया। उज्जैन के राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर विकास वर्मा ने शारीरिक मांस पेशियों का प्रदर्शन किया।