रेडियो दस्तक ने जलाई बाल विवाह और कुपोषण के विरूद्ध जन जाग्रत की ज्योति


उज्जैन । उज्जैन के पहले सामुदायिक रेडियो, रेडियो दस्तक और महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन के पास ग्राम मालनवासा की आदर्श आंगनवाड़ी में बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युनिसेफ और सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन नई दिल्ली के सहयोग से रेडियो दस्तक बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। इस कार्यक्रम के अन्र्तगत रेडियो दस्तक बाल विवाह और लड़कियों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के ज्वलंत मुद्दो को केन्द्रीत करते हुए 10 कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है।


महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने आज मालनवासा में बचपन एक्सप्रेस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए गाँव की महिलाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। आपने कम आयु में बाल विवाह होने के कारण उस बच्ची की शिक्षा अधूरी रहने की भी जानकारी दी। आपने यह भी बताया कि कुपोषण से क्या नुकसान है और हम हमारे घर में ही पोषित खाना बनाकर तथा मौसम के फल बच्चों को देकर बच्चांे का कुपोषण दूर कर सकते हैं। श्री गौतम अधिकारी ने बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए उनका समय पर टीकाकरण करने की जरूरत भी बताई। आपने महिलाओं से आँगनवाड़ियों की सुविधाओं का पूरा लाभ लेने का अनुरोध भी किया। आपने रेडियो दस्तक और उसके बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जन जागृति के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए रेडियो दस्तक के कार्य की सराहना करते हुए उसका आभार भी माना।


बचपन एक्सप्रेस के इस कार्यक्रम में रेडियो दस्तक की ओर से सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ ने उज्जैन के पहले रेडियो स्टेशन रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम और उसके विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। आपने बचपन एक्सप्रेस के अन्र्तगत बाल विवाह, लड़कियों की शिक्षा, बच्चों का स्वास्थ्य और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित करने की जानकारी भी  दी। आपने यह भी बताया कि यह बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम रेडियो दस्तक से हर रविवार दोपहर 2 बजे और उसका पुनः प्रसारण बुधवार और शुक्रवार को 2 बजे करने और उसको सुनने का अनुरोध भी महिलाओं से किया ताकि वे उनसे लाभ उठा सके।


समारोह में महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती किरण चैहान ने बच्चों में कुपोषण और उसको दूर करने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंशिका धाकड़ ने आँगनवाड़ी में किये जाने वाले टीकाकरण की विस्तार से जानकारी देते हुए अपने बच्चों को टीकाकरण समय पर कराने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन आँगवनाडी कार्यकर्ता श्रीमती वर्षा कमलाकर ने किया तथा अंत में एकीकृत बाल विकास परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक 1 की परियोजना अधिकारी श्रीमती झनक सोनाने ने मुख्य अतिथि, रेडियो दस्तक और महिलाओं का आभार माना।