उज्जैन। शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि संस्था में कायचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. व्यास के निर्देशन में डॉ. अभिलाषा साहू द्वारा श्वास रोग पर शोध कार्य किया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
कायचिकित्सा विभाग के कक्ष क्र. 18 में 21 जनवरी को श्वास रोग का एक विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में श्वास रोगियों का निःशुल्क नैदानिक परीक्षण किया जाकर आवश्यक औषधियां भी प्रदान की जाएगी। शिविर का लाभ लेने के लिए रोगी अपने साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाएं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।