दानी गेट क्षेत्र की विभिन्न गलियों में होगा सड़क, नाली का कार्य


उज्जैन। वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद माया राजेश त्रिवेदी की पहल पर दानी गेट क्षेत्र में लगभग 7 लाख की लागत से विभिन्न गलियों में सीमेंट कंक्रीट एवं नाली का कार्य होगा।
पोरवाल धर्मशाला की गली में पार्षद माया राजेश त्रिवेदी द्वारा इन कार्यों का भूमि पूजन किया गया। पोरवाल धर्मशाला के साथ-साथ मूर्ति वाले की गली एवं राजपूत धर्मशाला से  दानी गेट तक नाली का कार्य भी होगा। इस अवसर पर पं. श्रवण शर्मा, योगेश साद, एडवोकेट हेमंत उपाध्याय, कृष्णा उपाध्याय, पंकज सोलंकी, सतीश शुक्ला, संजय जोशी कुंडवाला, धर्मेश हाड़ा, मनोज दुबे, शैलेंद्र शर्मा, सुनील चौधरी, जितेंद्र मुखिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। पूजन का कार्य पं. प्रणव शर्मा सोनू गुरु ने कराया।