पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए सक्षम साइकिल डे 19 जनवरी को


उज्जैन। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के तत्वावधान में जागरूकता अभियान 16 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक एक माह के लिए मनाया जा रहा है। जिसका शीर्षक सक्षम 2020 (संरक्षण क्षमता महोत्सव 2020) एवं टैगलाइन ईंधन अधिक न खपाएं, आओ पर्यावरण बचाएं है। सक्षम साइकिल डे का आयोजन जागरूकता अभियान का हिस्सा है और 19 जनवरी को दशहरा मैदान, फ्रीगंज, उज्जैन में सक्षम साइकिल डे का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए गेल इंडिया लिमिटेड उज्जैन के महाप्रबंधक राजू बॉ मसने जी ने बताया कि सक्षम साइकिल डे का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता और साइकिल को यातायात के एक प्रभावी साधन के तौर पर लोकप्रिय करना है जिसके द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का संरक्षण और ईंधन की खपत कम की जा सके।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागी को 4-5 किलोमीटर साइकल चलानी है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते ट्रेफिक समस्या को देखते हुए साइकिल को यातायात के साधन के रूप में प्रयोग करने के लिए बढ़ावा देना है, साइकिलिंग से ईंधन की बचत होने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के विषय में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि 18 जनवरी 2020 को ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन दशहरा मैदान, फ्रीगंज, उज्जैन पर सुबह 11 से संध्या 7 बजे तक या ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन www.sakshamcycledayujjain.com के द्वारा अथवा हेल्पलाईन नंबर 9806660660 पर करवा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग ले सके, इसके लिये रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं ली जा रही है बल्कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये पहले 1200 प्रतिभागियों को राइड किट भी दी जाएगी, जिसमें एक टीशर्ट एवं एक कैप भी शामिल है।
सभी उज्जैनवासियों से यह निवेदन है कि आप इस इवेंट में हिस्सा लेकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने व ईंधन संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9806660660 पर भी कॉल किया जा सकता है या www.sakshamcycledayujjain.com पर लॉग इन कर सकते हैं।