सचिव सह आयुक्त, आयुष ने किया आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

शिशु स्वर्णप्राशन एवं स्त्री बंध्यत्व चिकित्सा का डाक्यूमेंटशन करें : डॉ. अग्रवाल



उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन में सचिव सह आयुक्त, आयुष विभाग के डॉ. एम.के. अग्रवाल ने २७ जनवरी को शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। डॉ. अग्रवाल ने भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के मापदण्डानुसार समस्त 14 विभागों में यंत्र/उपकरण की उपलब्धता की समीक्षा के साथ ही चिकित्सालय में रोगी उपचार, रोगी संख्या आदि के डाक्यूमेंटेशन करने हेतु निर्देश दिये। चिकित्सालय में रोगियों के लिये अधिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी क्रय आदि प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा।
प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालय के वनौषधि उद्यान, मॉडल कॉलेज भवन, केन्टीन भवन, फार्मेसी के साथ ही समस्त 14 विभागों तथा नवीन भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन कर संतुष्टी व्यक्त की। बीएएमएस तथा एम.डी. पाठ्यक्रमों की मान्यता निरंतर रहने की दृष्टि से जो भी आवश्यक मापदण्ड हैं, उन्हें विशेष रूप से पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया। चिकित्सालयीन कर्मचारियों तथा अधिकारियों की समस्याओं के शासन स्तर से निराकरण हेतु भी आश्वासन दिया। निरीक्षण उपरांत प्रधानाचार्य कक्ष में अधिकारियों की बैठक में आह्वान किया कि पूर्ण निष्ठा एवं लगन से संस्था के अधिकारी-कर्मचारी कार्य करें।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. जे.पी. चौरसिया, डॉ. राजेश जोशी प्रभारी अधीक्षक, डॉ. हेमंत मालवीय आरएमओ, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. अजयकीर्ति जैन, डॉ. वेदप्रकाश व्यास तथा डॉ. प्रकाश जोशी के साथ ही समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।