श्री स्वामीनारायण आश्रम द्वारा नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह ३० जनवरी को


उज्जैन। श्री स्वामीनारायण आश्रम (वड़ताल संस्था) त्रिवेणी शनि मंदिर द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समाज के सर्वांगीण विकास से जुड़े कार्यों की कड़ी में लगातार सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में भूतभावन महाकालेश्वर भगवान एवं श्री स्वामीनारायण भगवान की असीम कृपा से द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन वसंत पंचमी 30 जनवरी को श्री स्वामीनारायण आश्रम, इंदौर रोड, त्रिवेणी शनि मंदिर के पास आयोजित किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह में 21 कन्याओं का विवाह पूर्णत: निशुल्क एवं वैदिक रीति से संपन्न होगा।
इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र की जनता द्वारा पूर्णत: समर्पण के भाव के साथ सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपति को गृहस्थ जीवन की आवश्यक वस्तुओं को संस्था द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान की जायेगी। आयोजन में नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु अनेक साधु-संतों एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी शा. आनंदजीवनदासजी ने दी।