स्वर्ण जयंती कार्यक्रम हेतु बैठक आयोजित


उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. बटुकशंकर जोशी ने की। बैठक में प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, डॉ. प्रकाश रघुवंशी, डॉ. श्यामलाल शर्मा, विनोद बैरागी, दीपक जोशी, डॉ. ओमप्रकाश व्यास, डॉ. राकेश कुमार निमजे, डॉ. ईश्वरसिंह सिसोदिया, डॉ. संजय नागर, डॉ. परेश राय, डॉ. सी.के. कासलीवाल, डॉ. रंजन त्रिवेदी, डॉ. एन.एस. परिहार, डॉ. वेदप्रकाश व्यास, डॉ. ओ.पी. पालीवाल, डॉ. एस.एन. पांडे व महाविद्यालय के प्रोफेसर उपस्थित थे।
बैठक में डॉ. बटुकशंकर जोशी ने कहा कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम भव्यतापूर्ण व गरिमामय रूप में आयोजित किया जाना चाहिए। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम 8 व 9 फरवरी को आयोजित किया जाना है। बैठक में विभिन्न समितियों द्वारा अपने प्रस्ताव रखे गए, जिसका अनुमोदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा पूर्व छात्रों को निमंत्रण दिए गए। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों व आयुर्वेद के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु डॉ. सी.के. कासलीवाल ने एक लाख रुपए व डॉ. दीपक जोशी ने ३१ हजार रुपए की राशि दान करने की घोषणा की। इस हेतु आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने डॉ. सी.के. कासलीवाल व डॉ. दीपक जोशी का आभार माना। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।