उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों ने वेतन विसंगति के संबंध में सचिव एवं सह आयुक्त आयुष विभाग डॉ. एम.के. अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन डॉ. प्रकाश जोशी एवं डॉ. दिवाकर पटेल के नेतृत्व दिया। डॉ. जोशी ने बताया कि आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों को एलोपैथिक शिक्षकों से आधा वेतन प्राप्त हो रहा है जो कि एक बड़ी विसंगति है। साथ ही लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारी से भी आधा वेतन प्राप्त हो रहा है। शिक्षकों ने शीघ्र इस विसंगति को दूर करने की माँग की। डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. वेद प्रकाश व्यास, डॉ. योगेश वाणे, डॉ. प्रकाश जोशी उपस्थित थे।
वेतन विसंगति के संबंध में सचिव आयुष विभाग को दिया गया ज्ञापन