उज्जैन। व्यंग्य यात्रा एवं शब्द प्रवाह, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक मंच का दो दिवसीय संयुक्त आयोजन “उज्जैन व्यंग्य महोत्सव“ कल 8 फरवरी से कालिदास अकादमी में प्रारंभ होगा जिसमें देश भर के प्रख्यात व्यंग्यकार सम्मिलित होंगे।
समन्वयक डॉ हरीशकुमार सिंह, लालित्य ललित एवं रणविजय राव के अनुसार महोत्सव का उद्घाटन कल 8 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे ‘इक्कीसवी सदी में व्यंग्य : दशा और दिशा ’ विमर्श, व्यंग्य गद्य एवं पद्य पाठ से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उर्मिला शिरीष उद्बोधन देंगी। अध्यक्षता प्रेम जनमेजय करेंगे। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्रकुमार शर्मा, हरीश पाठक होंगे। पिलकेन्द्र अरोरा के सानिध्य में होने वाले आयोजन में संचालन का दायित्व लालित्य ललित निर्वहन करेंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे विमर्श सत्र होगा जिसकी अध्यक्षता प्रेम जनमेजय करेंगे, बीज वक्तव्य राजेश कुमार देंगे। विशिष्ट अतिथि रमेश सैनी, शशांक दुबे होंगे। मुकेश जोशी, रमाकांत ताम्रकर के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन में विशिष्ट वक्ता सुश्री चंद्रकांता रहेंगी तथा संचालन रणविजय राव करेंगे। शाम 5 बजे महाकाल की नगरी में काव्य स्वर का आयोजन होगा जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि नीलांजना किशोर, स्नेहा देव, विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र जोशी, लालित्य ललित रहेंगे। संदीप सृजन के सानिध्य में होने वाले आयोजन में सहभागिता वंदना गुप्ता, दिनेश दिग्गज, अदिति सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सर्किट, सिराज अहमद सिराज, सौरभ चातक, राजेश रावल, सौम्या दुबा, सुषमा व्यास राजनिधि, ज्योति विश्वकर्मा की रहेगी। दूसरे दिन 9 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे ’शिव शर्मा स्मृति व्यंग्य पाठ सत्र’ का आयोजन होगा। जिसकी अध्यक्षता बलदेव त्रिपाठी, कृष्णकुमार आशु करेंगे। विशिष्ट अतिथि आशीष दशोत्तर, रमेशचंद्र शर्मा होंगे। जयप्रकाश पांडेय, रणविजय राव के सानिध्य में होने वाले आयोजन में प्रेम जनमेजय, रमेश सैनी, राजेशकुमार, सुनीता शानू, रत्न जैसवानी, रमेशचंद्र, संजय जोशी सजग, सौरभ जैन, मुकेश जोशी, स्वामीनाथ पांडेय,राजेन्द्र देवधरे, निखिल जोशी, शशांक दुबे, रमाकांत ताम्रकार, अनिला चड़क, कमलेश व्यास कमल, गिरीश पंड्या, देवेंद्र भारद्वाज, की सहभागिता रहेगी। संचालन पिलकेन्द्र अरोरा करेंगे।
दो दिवसीय उज्जैन व्यंग्य महोत्सव 8 फरवरी से