ज्योतिषियों व कर्मकांडी विद्वानों का ज्योतिष भास्कर की मानद उपाधि से ज्योतिषियों का सम्मान


उज्जैन। माँ नर्मदा ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के तत्वावधान में २ फरवरी को अखिल भारतीय ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड महासम्मेलन देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पंवार के मुख्य आतिथ्य व दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध अंकशास्त्री अशोक भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इसके उपरान्त वास्तु एवं हस्तरेखा पर विशेष सत्र हुए, जिसमें उज्जैन के वास्तुशास्त्री पं. राहुल भारद्वाज ने वास्तु की विभिन्न दिशाओं और वास्तु से संतान सुख पर मत रखा। बाद में आचार्य रोहित वर्मा ने हस्तरेखा पर व्याख्यान दिया व सौभाग्यशाली व दुर्भाग्यशाली चिह्नों पर मत रखे। कार्यक्रम में इंदौर के रामचन्द्र शर्मा वैदिक, पूर्व राज्य मंत्री योगेन्द्र महंत, आनंद भाया, पं. सर्वेश्वर शर्मा, देवास के टेरो कार्ड रीडर डिम्पल शर्मा, महंत डॉ. हरिहर रसिक, पं. श्याम नारायण आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन के अंत में आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित तीन सौ से ज्यादा ज्योतिषियों व कर्मकांडी विद्वानों को ज्योतिष भास्कर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा लोकेन्द्र मेहता व संयोजक पं. सर्वेश्वर शर्मा ने आभार माना।