राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन


उज्जैन। लिटिल वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मध्यप्रदेश एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन एवं जिला एसोसिएशन द्वारा ४२वीं राज्यस्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। नानाखेड़ा स्टेडियम में चल रहे राज्यस्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा में ९ फरवरी को फाइनल मैच हुए। इसमें बालिका वर्ग में छिंदवाड़ा प्रथम, होशंगाबाद द्वितीय व इंदौर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में होशंगाबाद प्रथम, इंदौर द्वितीय व चंबल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान म.प्र. एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव हरिसिंह चौहान, चेयरमैन रामलाल वर्मा, सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन प्रणव मजूमदार, अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल, सचिव निर्दोष जोशी, कोषाध्यक्ष प्रलय जोशी उपस्थित थे।