नगर के विभिन्न घाट क्षेत्र की व्यवस्थाओं के लिए बनेगी समिति
उज्जैन। श्री क्षेत्र पंडा समिति के तीर्थ पुरोहितगण अपने अपने कार्य के क्षेत्र के समस्त घाटों पर तीर्थ, तीर्थयात्री एवं तीर्थ पुरोहितों के हित में कार्य करते हुए शासन के सहयोगी बनकर कार्य करेंगे तथा क्षिप्रा तट स्थित रामघाट, सिध्दवट सहित विभिन्न घाटों की व्यवस्थाएं संभालेंगे।
श्री क्षेत्र पंडा समिति उज्जैन के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि समिति रामघाट, सिद्धवट घाट, गंधर्वती घाट सहित नगर के विभिन्न घाटों पर प्राचीन काल से तीर्थ मर्यादा के लिए तीर्थ में कार्य करने वाले तीर्थ पुरोहित गणों को साथ में लेकर समिति बनाने जा रही है। उपरोक्त समिति स्वच्छता के साथ-साथ यात्रियों की पेयजल, लॉकर अन्य प्रकार की सुरक्षा सहित उज्जैन के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व को सब के मध्य में रखेगी। इस हेतु आगामी दिनों में समिति के समस्त तीर्थ पुरोहित की बैठक का आयोजन किया जाएगा।