उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से होली मिलन समारोह एवं फाग उत्सव का आयोजन बैस राजपूत समाज धर्मशाला त्रिमूर्ति टाकिज के सामने उज्जैन में किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्रीमती सुमन राठौड़, हेमंत कुंवर राठौड़, राजकुमारी ठाकुर, गीता बघेल, अनीता नरूका, बाला पवार, रामकुवर देवड़ा, हेमलता दिखित, सरला चौहान, आरती जादौन आदि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सुश्री ममता गौड़ ने दी।