झूठे स्टेटस से भी दूरी बनाएं


हमारा देश एक ऐसी महामारी का सामना कर रहा है, जिसका एक मात्र यही उपचार है कि आप सभी अपने घरों में रहें और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें। हमारे देश को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने सर्वप्रथम 22 मार्च को लॉक डाउन घोषित किया था। तत्पश्चात उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों (14 अप्रैल) तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। अगर आप देश के लिए कुछ भी करना चाहते हैं तो आप अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टस्टिंग बनाये रखें। यह भी देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई झूठी खबरों का बिना किसी सोच विचार के आदान प्रदान किया जा रहा है। इससे अनावश्यक अफवाह फैल रही है। ऐसी विकट परिस्थितियों में हमारा भी दायित्व है कि हम व्हाट्सअप पर झूठी खबरों और गलत वीडियो को न फैलाएं। हमारे द्वारा अनजाने में फैलाई जा रही कोई भी झूठी खबर व्यर्थ के भ्रम पैदा करती है। इससे जो लोग वाकई में कोरोना से युद्ध लड़ कर अपने कर्त्तव्यों को निभा रहे हैं, उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में हमारा भी दायित्व है कि सोशल मीडिया का उपयोग सही और सकारात्मक खबरों के प्रचार प्रसार के लिए करें। दूसरों को भी इस तरह की गलत खबरों से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करें। आपका एक गलत कदम परेशानी का कारण बनता है और आपका एक सही कदम लोगों को सही रास्ते पर ले जाता है। तो अब हम भी यह संकल्प लें कि कोरोना से युद्ध में हम घर बैठे ही सोशल मीडिया के माध्यम से सिर्फ सही व सकारात्मक खबरें ही पोस्ट करेंगे।