महिलाओं ने मांगा हैदराबाद एनकाउंटर जैसा फैसला

तरणताल से कोठी तक महिलाओं ने निकाली रैली, निर्भया कांड, शिक्षा में समानता जैसे मुद्दे तख्तियों पर लहराए



उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व नवकार सेवा संस्थान की महिलाओं ने तरणताल से कोठी तक वाक फ़ॉर यूनिटी के रूप में रैली निकाली। आए दिन हो रही रेप, छेड़छाड़ और उसके बाद हत्या जैसी घटनाओं का दंड महिलाओं ने सिर्फ हैदराबाद एनकाउंटर जैसा मांगा। शहर भर की कई सामाजिक संस्थाओं की लगभग 200 जागरूक महिलाओं ने बेटी बचाओं, महिला सशक्तिकरण, निर्भया कांड, शिक्षा, समानता आदि मुद्दों पर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर भागीदारी की।
रैली के समापन पर अध्यक्ष ममता दाता ने नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्वंतत्रता और स्वयं के फैसले खुद लेने के अधिकार जिस दिन महिला को मिल जाएंगे उस दिन महिला सशक्तिकरण अपनी सार्थकता को प्राप्त कर लेगा। इस अवसर पर नवकार सेवा संस्थान द्वारा शहर की कुछ सफलतम महिलाओं एवं संस्थाओं का उनके सामाजिक क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मान भी किया गया। उपरोक्त आयोजन में नवकार की संस्थापक श्वेता भंडारी, अध्यक्ष ममता दाता, आशा सेठिया, मंजू गादीया, सुमिना लिग्गा, मधु जैन, भावना कंकरेचा, मंजुला जैन, रश्मि गादीया, मोनिका चेलावत, आभा बांठिया, प्रमिला चौपड़ा, कांता बांठिया, प्रिया नांदेचा सहित संस्थान की सभी साथी उपस्थित थी।