मोदी ने भारत को बेरोजगारों का देश बना दिया : ओम जाट


उज्जैन। उज्जैन जिला कांग्रेस कार्यालय में ७ मार्च को भारतीय युवा कांग्रेस की यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की बेरोजगारी विषय पर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें अनेक युवाओं ने भाग लेकर बेतहाशा बढ़ती हुई बेरोजगारी पर अपने विचार व्यक्त किये।
बेरोजगारी आज युवा भारत की सबसे विकराल समस्या बन चुकी है। प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के 3 प्रतिभागियों यशपाल सिंह चौहान, भूपेंद्र सिसोदिया और संचित शर्मा का चयन अगले लेवल के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और उज्जैन जिला के प्रभारी ओम जाट उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के चंद्रभान सिंह और अनेक लोग उपस्थित थे।