उज्जैन। पूर्व निगम सभापति व पूर्व उपमहापौर श्री प्रकाश चौबे जी की तृतीय पुण्यतिथि १३ मार्च शुक्रवार को सांदीपनि महाविद्यालय उज्जैन में दोपहर 4 बजे मनाई जाएगी। जानकारी देते हुए पं. योगेश शर्मा 'चुन्नूÓ ने बताया कि प्रकाश चौबे गरीब, निराश्रित, मजदूर हितों के लिए उनके मसीहा के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने मजदूर हित एवं छात्र हितों के लिए कई आंदोलन किए। वे आम जन के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे। श्री प्रकाश चौबे के व्यक्तित्व व कृतित्व पर श्री मनोहर बैरागी, श्री बटुकशंकर जोशी तथा श्री महेश सोनी प्रकाश डालेंगे। योगेश शर्मा ने अपील की है कि पुष्पांजलि कार्यक्रम में आमजन उपस्थित होकर सहभागी बनें।
प्रकाश चौबे की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम