रंगपंचमी पर रख दी परीक्षा, एनएसयूआई की मांग तारीख आगे बढ़ाई जाए


उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रंगपंचमी पर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है, जिसे लेकर परीक्षार्थियों में असंतोष एवं असमंजस है। ऐसे में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विजय बोडाना के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों तथा छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
डॉ. विजय बोड़ाना के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए तृतीय वर्ष वार्षिक पध्दति की परीक्षा फाउंडेशन कोर्स 3 (बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) का पेपर 14 मार्च को है। इसी दिन रंगपंचमी का भी त्यौहार है, ऐसे में परीक्षार्थी के लिए परीक्षा स्थल तक आना तथा परीक्षा देना अत्यंत कठिनाई भरा होगा। इसलिए कुलपति बालकृष्ण शर्मा को ज्ञापन सौंपकर तृतीय वर्ष फाउंडेशन 3 का प्रश्न पत्र आगे बढ़ाने की मांग की। इस दौरान हिमांशु शुक्ल, आशीष रायकवार, मुकुल घुरैया, शंकर सोलंकी आदि कई छात्र नेता उपस्थित थे।