सांस्कृतिक संध्या 'उत्सव-2020' सम्पन्न

दिव्यांग बच्चों ने बिखेरे रंग



उज्जैन। मध्यप्रदेश विकलांग सहायता समिति द्वारा बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों की प्रतिभावों को निखारने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव-2020 का आयोजन गत दिवस कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाज सेवी रविप्रकाश लंगर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशप डॉ. सेबास्टियन वड़क्केल ने की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, गीतों तथा नाटिका के माध्यम से देश भक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं बेटी बचाव का संदेश दिया तथा दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने बच्चों के प्रतिभा की प्रशंसा की।
समिति के संचालक फादर जॉर्ज ने जानकरी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए उज्जैन की मूक बधिर कलाकार सुश्री अदिति शर्मा को 9वीं मिस इंडिया-2020 का खिताब जीतने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी केन्द्रों के प्रमुख, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक फादर टॉम जॉर्ज, प्राचार्या सि. मेरिन, सि. आंसी, फादर जोस, शैक्षणिक निदेशक डॉ. प्रेम छाबड़ा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, समस्त छात्र, विशेष बच्चों के अभिभावक सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दिव्यांग बच्चों हेतु इस अवसर पर प्रात: मनोविकास विशेष विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया था। जिसमें उज्जैन, राजगढ़, ब्यावरा, शाजापुर, शुजालपुर एवं आगर मालवा केन्द्र के 220 विशेष बच्चों ने प्रतिभागिता की। संचालन सुदर्शन आयाचित एवं गोविंद छापरवाल ने किया।