उज्जैन के पहले महिला डाकघर का शुभारंभ

यहां महिलाएं ही संचालित करेगी डाकघर-जेलर अलका सोनकर ने किया शुभारंभ



उज्जैन। महिला दिवस के पूर्व 6 मार्च को मालवा संभाग डाकघर उज्जैन के पहले संपूर्ण महिला डाकघर का शुभारंभ विक्रम यूनिवर्सिटी में हुआ।
शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश की प्रथम महिला जेलर अलका सोनवलकर के कर कमलों से किया गया। अपने उद्बोधन में जेलर सोनकर द्वारा महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डाक विभाग द्वारा महिला डाकघर खोले जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने आज के समय में भी किसी निजी परिचित का व्यक्तिगत पत्र प्राप्त होने पर मिलने वाली खुशियों का भी उल्लेख किया और कहा कि डाक विभाग की प्रासंगिकता कबूतर के समय से लेकर आज के मोबाइल युग में भी है। कार्यक्रम में जेलर अलका सोनकर को उनके फोटो का डाक टिकट बना कर भेट किया गया। अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक एसएन कुमावत ने की। आभार प्रदर्शन सहायक अधीक्षक मुख्यालय धर्मेंद्र कुमार ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसंभागीय निरीक्षक जितेंद्र सोलंकी व उज्जैन मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर फूलचंद जरिया एवं विक्रम विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं व डाक विभाग की महिला कर्मचारी व पोस्टमास्टर विक्रम यूनिवर्सिटी रजनी जरिया उपस्थिति थी।