उज्जैन। उज्जैन जिला में नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नं. 10 में रोग प्रतिरोधक को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया। आयुर्वेद औषधि में त्रिकटू चूर्ण, संशमनी वटी का वितरण किया गया। डॉ. दिवाकर पटेल और उनकी टीम ने आयुष विभाग मध्यप्रदेश के दिशा निर्देश के तहत यह वितरण किया।
डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ निरंजन सराफ और चिकित्सालय के इंटर्न छात्र-छात्रा, हाउस फिजिसियन व 4 कर्मचारी भी सहयोगी रहे। मोहन नगर में आयुर्वेद औषधि वितरण करते हुए धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की टीम का स्वागत पुष्पवर्षा से रहवासियों ने किया। इसी प्रकार वार्ड क्र. ९ के पार्षद एवं टीम लीडर डॉ. राकेश निमजे द्वारा भी औषधि का वितरण किया।