उज्जैन। मुख्यमंत्री तथा आयुक्त आयुष संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय उज्जैन द्वारा 10 टीमों का गठन कर उज्जैन शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक आयुर्वेद औषधियों का वितरण लगातार 4 दिनों से किया जा रहा है। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय उज्जैन के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया के अनुसार चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.ओ.पी.शर्मा एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रत्येक टीम में टीम लीडर चिकित्सक/शिक्षक डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. वंदना सर्राफ, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. शिरोमणी मिश्रा, डॉ. योगेश वाणे, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. दीपक नायक, डॉ. प्रीति जैन, डॉ. श्वेता गुजराती एवं डॉ. रीता मालवीय के नेतृव्य में एम.डी. स्कॉलर्स, हाउस फीजिशियन, इंटर्न एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में औषधी वितरण कर कोरोना वायरस से संक्रमण से रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। उक्त जानकारी डॉ. प्रकाश जोशी मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।
रोग प्रतिरोधक आयुर्वेद औषधियों का वितरण