श्री हाटकेश्वर जयंती पर चल समारोह व आयोजन निरस्त

उज्जैन/नप्र। नागर ब्राह्मण समाज के ईष्ट देव भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव जी के प्राक्टयोत्सव पर प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाला चल-समारोह और अन्य सभी कार्यक्रम समाज द्वारा निरस्त कर दिये गये हैं। सम्पूर्ण देश में लॉक-डाऊन के तहत बनी इस स्थिति में सभी स्वजातीय बंधुओं से सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत तौर पर यह अपील की गई है कि वे परिजनों के साथ 7 अप्रैल 2020 को अपने-अपने घरों पर ही आराध्य देव का पूजन-अभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। कोरोना महामारी के विजय पथ पर कार्यरत समस्त परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिये हौसला प्राप्ति और प्रभावित परिवारों के लिए भगवान श्री हाटकेश्वर जी से प्रार्थना करेंगे कि शीघ्रतापूर्वक सभी को स्वास्थ्य लाभ हो।
समाज के सभी देवालयों जिसमे बम्बाखाना, उर्दूपुरा एवं हाटकेश धाम (हरसिद्धि मार्ग) में सेवाधारियों एवं विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में वेदिक रीतिनुसार पूजनादि संपन्न होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मप्र नागर ब्राह्मण परिषद् शाखा उज्जैन के अध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी और महिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती आभा मेहता ने बताया कि वर्तमान समय में हम सतर्कता से रहकर अपना बचाव करते हूए ही दूसरे को भी बचाने में अपने योगदान देने की आवश्यकता है। महापर्व की संध्याकाल में सभी परिवारों से अनुरोध है कि पाँच दीपक प्रज्ज्वलित कर सर्व सुख हिताय की कामना करें।